12वें दिन भी पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़े, डीज़ल सात रुपए महंगा हुआ

by GoNews Desk 3 years ago Views 1432

Petrol-diesel prices increased on 12th day, diesel
पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतों में उछाल को सरकार लगातार अनदेखा कर रही है. तेल कंपनियों ने 12वें दिन भी क़ीमतों में बढ़ोतरी जारी रखी और गुरूवार को एक लीटर पेट्रोल पर 53 पैसे और एक लीटर डीज़ल पर 64 पैसे फिर बढ़ाए. बढ़ी क़ीमतों के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 77 रुपए 81 पैसे में बिक रहा है जबकि एक लीटर डीजल की क़ीमत 76 रुपए 43 पैसे हो गई है. इससे पहले तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल में 55 पैसे और डीज़ल में 69 पैसे की बढ़ोतरी की थी.


दिल्ली के अलावा कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 79.59 रुपये और डीजल की कीमत 71.96 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 81.32 रुपये और डीजल 74.23 रुपये में बिक रहा है. इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 84.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.93 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।


वीडियो देखिए

पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों में बढ़ोतरी 6 जून से की जा रही है और इन 12 दिनों में पेट्रोल में अब तक 6.53 रूपये प्रति लीटर और डीजल में 7.04 रूपये प्रति लीटर का उछाल आ चुका है। तेल कंपनियों की मनमानी और राज्य सरकारों की टैक्स वसूली के बीच आम आदमी बुरी तरह पिस रहा है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed