23वें दिन भी पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ने पर राहुल गांधी का ‘स्पीक अप’ अभियान

by Abhishek Kaushik 3 years ago Views 3174

Rahul Gandhi's 'Speak Up' campaign on petrol-diese
लगातार 23 दिनों से आसमान छूते तेल के दामों में बढ़ोतरी रुकने का नाम नहीं ले रही है. तेल कंपनियों ने सोमवार को फिर दाम बढ़ाए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बढ़ी क़ीमतों को लूट का नाम दिया और इसे वापस लेने के लिए #SpeakUpAgainstFuelHike अभियान शुरू किया है. उन्होंने इसके साथ एक वीडियो भी ट्वीट किया है जिसमें कहा गया है कि कोरोना महामारी के दौर में जब रोज़गार नहीं है तो तेल के दामों में बढ़ोतरी सरासर लूट है. सोमवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल में 05 पैसे तो डीज़ल में 13 पैसे की बढ़ोतरी की.

नई दरें लागू होने के बाद पेट्रोल:-

  • दिल्ली में 80.43 रुपए प्रति लीटर
  • मुंबई में 87.19 रुपए प्रति लीटर
  • चेन्नई में 83.63 रुपए प्रति लीटर
  • कोलकाता में 82.10 रुपए प्रति लीटर

वहीं नई दरों के मुताबिक डीज़ल:-

  • दिल्ली में 80.53 रुपए प्रति लीटर
  • मुंबई में 78.83 रुपए प्रति लीटर
  • चेन्नई में 77.72 रुपए प्रति लीटर
  • कोलकाता में 75.64 रुपए प्रति लीटर
लगातार दामों के बढ़ाए जाने की वजह केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी, राज्य सरकार का सेल्स टैक्स और वैट है। लेकिन पेट्रोल और डीजल के दाम के नाम पर सरकार अपना खज़ाना भर रही है और तेल कंपनियां अपने मुनाफ़े देख रही है और इसकी सीधी मार आम जनता पर पड़ रही है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed