बीते जनवरी में खुदरा महंगाई दर 7.59 फीसदी पहुंची, पिछले 6 सालों का उच्चतम स्तर 

by Rahul Gautam 4 years ago Views 2111

Retail inflation crosses 7.59 percent, the highest
गिरती अर्थव्यवस्था के बीच आम आदमी को एक और झटका पंहुचा है। सरकार के ताज़ा जारी आंकड़े बताते है की बीते जनवरी में अब खुदरा महंगाई दर 7.59 फीसदी पहुंच गयी है। खुदरा महंगाई दर मई 2014 से अबतक के उच्चतम स्तर पर है। पिछले साल जनवरी में यही दर 1.97 फीसदी थी। 


महंगाई बढ़ने की सबसे बड़ी वजह रही खाने-पीने की चीज़ो के कीमतों में आया हालिया उछाल। आंकड़ों के मुताबिक खाने-पीने की चीज़ो की महंगाई दर रही 11.8 फीसदी। बता दे बीते दिसंबर में खुदरा महंगाई दर 7.35 फीसदी और नवंबर में 5.54 फीसदी। रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया का लक्ष्य था की महंगाई दर को 4 फीसदी तक रखा जाए जिसमे 2 फीसदी की कटौती और बढ़ोतरी की गुंजाईश थी। ज़ाहिर है खुदरा महंगाई दर का 7.59 फीसदी पहुंचना साफ़ दर्शाता है की फ़िलहाल महंगाई काबू के बाहर है। 


इससे पहले तेल कंपनियों ने भी बुधवार को सभी मेट्रो शहरों में गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 150 रुपए तक की बढ़ोतरी की थी। ज़ाहिर है इस इजाफे के वजह से घरेलु बजट पर भी काफी असर पड़ेगा और रसोई चलना और महंगा हो जायेगा

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed