कई राज्यों में आसमान से बरस रही आग, राजस्थान में जानवर और परिंदे प्यास से मरे

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 7343

Sky raining fire in many states, animals and birds
दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के कई शहरों में आसमान से आग बरस रही है. इन राज्यों के कई शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और लू चलने की संभावना जताई है.

वीडियो देखिये


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक डॉक्टर नरेश कुमार ने कहा, ‘देश के तमाम हिस्सों में लू का प्रकोप चल रहा है. अगले दो दिन तक हालात इसी तरह रहने का अनुमान है. हरियाणा, पश्चिमी मध्यप्रदेश, विदर्भ और राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते दो दिन के बाद तापमान थोड़ा कम होने का अनुमान है.’

महाराष्ट्र के नागपुर में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जोकि राज्य में सबसे ज़्यादा है. वैज्ञानिक एमएल साहू ने कहा, ‘विदर्भ क्षेत्र में तीन दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. अनुमान है कि पांचवें दिन तापमान कम होगा. इसी तरह पश्चिमी और पूर्वी मध्यप्रदेश के लिए दो दिनों का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं छत्तीसगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.’

चंडीगढ़ स्थित मौसम विज्ञान के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा, ‘पंजाब और हरियाणा में आने वाले 3-4 दिनों में तापमान बढ़ने वाला है. यहां तापमान 45 डिग्री से ज़्यादा हो जाएगा. अधिकतम तापमान पंजाब और हरियाणा के साउथ वेस्टर्न में रहेगा. साथ ही पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में लू चलने की संभावाना है.’

पंजाब के अमृतसर में तापमान 44 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. अगले कुछ दिनों तक यहां तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहने का अनुमान है.

गुजरात के दक्षिणी इलाक़े में भीषण गर्मी के बीच हल्की बूंदाबादी के आसार हैं. राज्य में सिर्फ एक दिन लू चलने की संभावना है. मौसम विभाग के क्षेत्रिय निदेशक जयंत सरकार ने कहा कि अहमदाबाद के लिए दो दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

तापमान बढ़ने की वजह से कई राज्यों में पानी की किल्लत शुरू हो गई है. राजस्थान के बाड़मेर में कई परिंदे और जानवर प्यास से मर गए. बाड़मेर के अति गांव में पानी का एक मात्र स्रोत एक हैंडपंप है जो अब बमुश्किल आधा घंटा चल पाता है. पानी रात में 10 बजे आता है और सिर्फ 45 मिनट तक रहता है. गांव की औरतों को रात में पानी का इंतज़ार करना पड़ता है. एक शख़्स गोपाल ने कहा कि गांव में जानवर प्यासे हैं. कई परिंदे और जानवर प्यास से मर गए. सरकार को गांववालों के लिए पानी का इंतज़ाम जल्द करना चाहिए.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed