बंगाल की खाड़ी से उठा तूफ़ान, पश्चिम बंगाल, ओडिशा में हाई अलर्ट

by Ankush Choubey 3 years ago Views 2231

Storm rises from Bay of Bengal, High alert in West
बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान अम्फान खतरनाक होता जा रहा है. इसकी रफ़्तार बढ़ने की वजह से पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. तूफान अम्फान का केंद्र ओडिशा के पारादीप से 980 किलोमीटर दक्षिण में, पश्चिम बंगाल के दीघा से 1,130 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में और बांग्लादेश के खेपूपारा से 1250 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम में है.

दिल्ली मौसम विभाग के डीजी मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि यह चक्रवाती तूफान भयावह रूप ले सकता है. यह 20 मई की दोपहर और शाम के बीच में पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय इलाक़ों से गुज़र सकता है.


इस चक्रवाती तूफान अम्फन के चलते अगले 4 दिनों तक कुछ इलाक़ों में भारी बारिश होने का अनुमान है. मछुआरों को 18 से 21 मई के बीच समुद्र में दूर तक नहीं जाने की सलाह दी गयी है. जो समुद्र में हैं, उनसे तटों पर लौटने के लिए कहा गया है.

वीडियो देखिए

एनडीआरएफ ने फिलहाल ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 17 टीमों को तैनात किया है। एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने कहा कि हालात पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और उनके अफ़सर राज्य सरकारों और मौसम विभाग के साथ संपर्क में हैं.

मौसम विभाग का अनुमान है कि इस तूफान के चलते दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम में उतार-चढ़ाव दिख सकता है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed