ट्विटर ला सकता है नए फ़ीचर्स, आसान नहीं होगा रीट्वीट करना

by GoNews Desk 4 years ago Views 1653

twitter came up with new features, retweet is now
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर अपने प्लैटफॉर्म पर नए एंटी-हैरसमेंट फीचर्स लाने की तैयारी में हैं। इन फीचर्स में रीट्वीट और दूसरे यूजर्स को मेंशन करने का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा। 5 नवंबर को ट्विटर के वॉइस प्रेजिडेंट ऑफ डिजाइन ऐंड रिसर्च डेंटली डेविस ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। डेविस ने अपने ट्वीट में बताया कि 2020 में वह ट्विटर पर कौन से बदलाव चाहते हैं।

  • यूजर्स का अपने ट्वीट्स पर बेहतर कंट्रोल होगा जिससे उनकी मर्ज़ी के बिना कोई बाहरी यूज़र उनकी कन्वर्सेशन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
  • यूजर्स खुद तय कर सकेंगे कि उनके ट्वीट को बाकी यूजर्स रीट्वीट कर सकें या नहीं।
  • यूजर्स को मेंशन फीचर से जुड़ा बेहतर कंट्रोल मिलेगा जिससे न सिर्फ कन्वर्सेशन में से कोई यूजर मेंशन से हटा सकेंगे, बल्कि खुद को भी रिमूव कर सकेंगे। इस तरह यूजर्स की मर्ज़ी के बाद ही उन्हें ट्विटर पर मेंशन किया जा सकेगा।
इससे पहले हाल ही में ट्विटर सीईओ जैक डॉर्सी ने अपने प्लैटफॉर्म पर पॉलिटिकल ऐड बैन करने का ऐलान किया था.22 नवंबर से ट्वीटर पर पॉलिटिकल ऐड नहीं दिखेंगे।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed