तेहरान के एक मेडिकल सेंटर में धमाका होने से 19 लोगों की मौत

by Ankush Choubey 3 years ago Views 9587

19 killed in Tehran medical center explosion
ईरान की राजधानी तेहरान में एक क्लीनिक में धमाका होने से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 15 महिलाएं जबकि 4 पुरुष शामिल हैं. विस्फोट जिस वक़्त हुआ उस वक़्त क्लिनिक के अंदर 25 कर्मचारी मौजूद थे जो प्रयोगशाला में सर्जरी और मेडिकल जांच पर प्रयोग कर रहे थे. तेहरान की आपातकालीन सेवाओं के प्रमुख पेमैन सबेरियन ने मुताबिक धमाका गैस रिसाव की वजह से हुआ है.

धमका इतना ज़ोरदार था कि इसकी वजह से आस-पास की इमारतें भी आग की चपेट में आ गयीं. फायर डिपार्टमेंट के प्रवक्ता जलाल मालेकी ने बताया है कि करीब 20 लोगों को धमाके के बाद लगी आग से बचाया गया है और विस्फोट के बाद लगी आग पर काबू पा लिया गया है जबकि कई घालयों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


फायर डिपार्टमेंट के अधिकारिओं ने कई और धमाके होने की आशंका जताई है. उनका कहना है कि मेडिकल सेंटर में कई ऑक्सीजन टैंक अभी भी रखें हैं और धमाका हो सकता है. उनका कहना है कि अगर और धमाके हुए तो कई इमारतों को नुकसान पहुंच सकता है. लिहाज़ा, आसपास की इमरातों को खाली करा लिया गया है.

पिछले हफ्ते ईरान की राजधानी तेहरान के पास एक सैन्य ठिकाने के नज़दीक एक विस्फोट हुआ था लेकिन तब किसी की मौत नहीं हुई थी.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed