53 हज़ार के क़रीब हुए कोरोना मरीज़, तीन दिन में 10 हज़ार नए मामले मिले

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 2484

About 53 thousand corona patients, 10 thousand new
देश में कोरोनावायरस के मरीज़ों की तादाद में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक अब तक 52 हज़ार 952 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जबकि मौत का आंकड़ा 1 हज़ार 783 दर्ज किया गया है.

लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू होते ही संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है. पिछले तीन दिनों में देशभर में कोरोना के 10 हज़ार से ज़्यादा मरीज़ मिल चुके हैं.


वीडियो देखिए

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 5 मई को कोरोना मरीज़ों की संख्या में सबसे बड़ा उछाल आया था और रिकॉर्ड 3 हज़ार 900 मामले मिले थे.

इसी तरह 6 मई को संक्रमण के 2 हज़ार 958 मामले सामने आए थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने 7 मई को नए आंकड़े जारी किए जिसके मुताबिक देशभर में कोरोना के 3 हज़ार 561 नए मामले मिले हैं. इस तरह बीते तीन दिनों में 10 हज़ार 419 नए मामले सामने आ चुके हैं. संक्रमित मरीज़ों की तादाद में बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि 17 मई को लॉकडाउन की मियाद ख़त्म होने पर क्या होगा.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed