पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का निधन

by GoNews Desk 4 years ago Views 1554

Chief Election Commissioner
देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का रविवार को चेन्नई में  दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वो 86 साल के थे और उन्होंने ही चुनावों में पहचान पत्र की शुरुआत करवाई थी। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने दुख जताया है।


चुनाव नियमों को सख्ती से लागू करवाने के लिए मशहूर पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन अब हमारे बीच नहीं है। चेन्नई में रविवार को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। वो 86 साल के थे और भारतीय चुनावी राजनीति की दिशा बदलने में उनका अहम योगदान है। चुनाव में पारदर्शिता और निष्पक्षता को बढ़ावा देने के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाता है।  उन्होंने ही चुनावों में पहचान पत्र की शुरुआत करवाई थी।

साथ ही चुनावों जारी धनबल, बाहुबल और मंत्रीपद के दुरुपयोग पर ऐसी नकेल कसी कि तब एक मुहावरा बना- एक तरफ नेशन, दूसरी तरफ शेषन। टीएन शेषन का जन्म 15 दिसंबर 1932 को केरल के पलक्कड़ जिले में हुआ था। वो तमिलनाडु काडर के 1955 बैच के आईएएस ऑफिसर थे और 1990 से 1996 के बीच देश के 10वें मुख्य चुनाव आयुक्त थे। सरकारी सेवाओं के लिए उनको साल 1996 में रमन मैग्सेसे अवॉर्ड दिया गया।

साल 1997 में उन्होंने राष्ट्रपति का चुनाव भी लड़ा, लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने दुख जताया है।

Latest Videos

TAGS TN Seshan

Latest Videos

Facebook Feed