पूर्व पीएम मनमोहन सिंह बोले, ‘महंगाई भत्ते में कटौती अमानवीय’

by Shahnawaz Malik 4 years ago Views 198587

Former PM Manmohan Singh says 'DA cut is inhumane'
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों का अतिरिक्त महंगाई भत्ता रोकने पर कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद अब पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह ने भी केंद्र सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि इन हालात में सरकारी कर्मचारियों और सैन्यकर्मियों पर आर्थिक चोट करना ग़ैरज़रूरी है.

डॉक्टर मनमोहन सिंह का एक वीडियो स्टेटमेंट कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट किया है जिसमें वो कहते हैं कि मोदी सरकार ने 1.1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को राहत की बजाय नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि सेंट्रल विस्टा जैसे प्रोजेक्ट के ख़र्च में कटौती की बजाय अतिरिक्त महंगाई भत्ते में कटौती असंवेदनशील और अमानवीय है.


वीडियो देखिए

डॉक्टर मनमोहन सिंह से पहले राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेता महंगाई भत्ते में कटौती के फ़ैसले को अमानवीय क़रार दे चुके हैं. वहीं आर्थिक विशेषज्ञों का तर्क है कि संकट में फंसी अर्थव्यवस्था को रफ़्तार पकड़ाने के लिए राहत पैकेज दिए जाते हैं नाकि पहले से हो रही आय में ही कटौती कर दी जाए. इससे अर्थव्यवस्था का कोई भला नहीं होगा.

 

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed