देशभर में ऐतिहासिक स्मारक आज से खुले लेकिन ताजमहल बंद

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 4296

Historical monuments across the country opened fro
अनलॉक 2.0 के तहत भारतीय पुरातत्व विभाग ने देशभर के स्मारकों और ऐतिहासिक स्थलों को खोलने का ऐलान किया है लेकिन ताजमहल, अकबर का मक़बरा, फतेहपुर सिकरी वग़ैरह को नहीं खोला जाएगा. यह फैसला आगरा के डीएम प्रभु एन सिंह ने पुरातत्व विभाग के साथ हुई बैठक के बाद लिया है. ताजमहल देश का सबसे मशहूर टूरिस्ट स्पॉट है लेकिन कोरोना के चलते 17 मार्च से बंद है.

डीएम प्रभु नाथ सिंह के मुताबिक ताजमहल, आगरा किला, सिकंदरा स्थित अकबर का मकबरा, फतेहपुर स्थित बुलंद दरवाज़ा और बाक़ी संरक्षित इमारतों को बफ़र ज़ोन मानते हुए अगले आदेश तक इसे नहीं खोलने का फैसला किया गया है. आगरा प्रशासन का कहना है कि कोरोना संक्रमण का ख़तरा अभी तक टला नहीं है.


उत्तर प्रदेश में आगरा वो ज़िला है जहां कोरोना के मामले सबसे पहले आए थे. तभी से यहां हालात लगातार बिगड़ते गए हैं. यहां अब तक 90 लोग मारे जा चुके हैं जबकि लगभग 1300 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं.

आशंका है कि अगर अभी अनलॉक 2.0 के तहत पाबंदी हटाई गई तो स्मारकों पर सैलानियों की भीड़ पहुंच सकती है और दोबारा कोरोना का विस्फोट हो सकता है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed