लॉकडाउन 3.0 लगभग ख़त्म, लेकिन हालात बद से बदतर

by Ankush Choubey 3 years ago Views 3241

Lockdown 3.0 almost over, but things go from bad t
देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण लगभग ख़त्म होने वाला है लेकिन हालात ख़तरनाक बने हुए हैं. देश के 130 ज़िले रेड ज़ोन में हैं और दिल्ली- मुंबई जैसे महानगर बुरी तरह इसकी चपेट में हैं. दोनों शहरों में बड़ी संख्या में हॉटस्पॉट्स और कंटेनमेंट ज़ोन बनाए गए हैं जहां लोगों की आवाजाही बंद है.

गुजरात में अब तक 586 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन इनमें से 465 मौतें सिर्फ अहमदाबाद में हुई है. अहमदाबाद में संक्रमण 6 हज़ार 910 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है जोकि राज्य के कुल मामलों का 72 प्रतिशत है. अहमदाबाद का 70 फ़ीसदी हिस्सा फिलहाल एक्टिव हॉटस्पॉट बना हुआ है.


वीडियो देखिए

मध्य प्रदेश के इंदौर में कुल मरीजों की संख्या 2,299 हो गई है. यहां अब तक 98 मौत हुई है जो राज्य में हुई कुल मौतों का 42 फ़ीसदी है. इंदौर में अभी 57 एक्टिव हॉटस्पॉट्स हैं जहां लोगों की आवाजाही पर सख़्त पाबंदी है.

उत्तर प्रदेश के आगरा का भी हाल ऐसा ही है. यहां मरने वालों का आंकड़ा 27 हो गया है जबकि राज्य में कुल 88 मौतें हुई हैं. आगरा में 789 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 370 केस अभी भी एक्टिव हैं. आगरा में 44 एक्टिव हॉटस्पॉट बने हुए हैं.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed