कोरोना से महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा 97 लोगों की मौत, देखिए सभी राज्यों की स्थिति

by Ankush Choubey 4 years ago Views 1951

Maharashtra has highest 97 deaths due to corona, s
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 12 घंटों में देशभर में 547 नए मामले सामने आए हैं और 30 लोग मारे गए। जिसके बाद अब देश में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 5,709 हो गई है। वहीं अब तक 503 लोग ठीक भी हुए हैं। देश में अब मरने वालों का आंकड़ा 199 पहुंच गया है।

देखें राज्यवार आंकड़े

देश में सबसे ज्यादा 97 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं जहाँ 1364 मामले आए हैं जबकि 125 लोग ठीक भी हुए हैं।


गुजरात में 17 लोगों की मौत हुई है यहाँ कुल 241 मामले दर्ज हुए हैं और 26 डिस्चार्ज हुए हैं।

मध्यप्रदेश में 16 मौतें हुई जबकि मरीज़ों की कुल संख्या यहाँ 259 है।

दिल्ली में अब तक 12 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गवाँ चुके हैं, यहाँ कुल मरीज़ो की संख्या 720 है और 25 मरीज़ ठीक हुए हैं।

तमिलनाडु  में 834 मामले सामने आये हैं जबकि 8 की मौत हुई है और 21 मरीज़ डिस्चार्ज भी हुए हैं।

पंजाब में अब तक 8 लोग अपनी जान गवां चुके है जबकि 4 ठीक भी हुए है यहाँ कुल 101 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

तेलंगाना  में 7 लोगों की मौत हुई है यहाँ कुल 442  मामले दर्ज हुए हैं और 35 लोग ठीक भी हुए हैं।

कर्नाटक में 5 लोगों की मौत हुई है, यहाँ कुल 181 मामले दर्ज हुए हैं और 28 लोग ठीक भी हुए हैं।

पश्चिम बंगाल 116  मामले सामने आये हैं जबकि 5 की मौत हुई है और 16 मरीज़ डिस्चार्ज भी हुए हैं।

उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में चार-चार मौतें हुई हैं, उत्तर प्रदेश में कुल 410, आंध्र प्रदेश में 348 और जम्मू-कश्मीर में 158 मामले सामने आए हैं।

राजस्थान और हरियाणा में तीन - तीन मौतें हुई हैं, राजस्थान में कुल 381 और हरियाणा में 147 मामले सामने आए हैं।

इसके आलावा केरल, ओडिशा, बिहार, और हिमाचल प्रदेश में एक-एक मौत हुई हैं।  

कोरोना वायरस देशभर में अभी तक 31 राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है और संक्रमित मरीज़ो के आंकड़े में तेज़ी से बढ़ोतरी दर्ज हो रही है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed