16 दिन में पेट्रोल 8.30 रुपए और डीज़ल 9.22 रुपए महंगा हुआ

by GoNews Desk 3 years ago Views 1490

Petrol became costlier by Rs 8.30 and diesel by 9.
तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतों में उछाल को लगातार 16 दिनों से जारी रखा है और सोमवार को एक लीटर पेट्रोल पर 33 पैसे और एक लीटर डीज़ल पर 58 पैसे फिर बढ़ाए गए है। बढ़ी क़ीमतों के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 79 रुपए 56 पैसे में बिक रहा है जबकि एक लीटर डीजल की क़ीमत 78 रुपए 85 पैसे हो गई है। इन 16 दिनों में पेट्रोल में अब तक 8.30 रूपये प्रति लीटर और डीज़ल में 9.22 रूपये प्रति लीटर का उछाल आ चुका है।

दिल्ली के अलावा कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 81.27 रुपये और डीजल की कीमत 74.14 रुपये प्रति लीटर हो गई है. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 82.87 रुपये और डीजल 76.30 रुपये में बिक रहा है. इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 86.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.24 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।


वीडियो देखिए

तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों में बढ़ोतरी 6 जून से लगातार जारी रखी है जिसे केंद्र सरकार अनदेखा कर रही है। कच्चे तेल के दाम रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने के बाद भी भारत में इसका कोई असर नहीं हुआ है। लॉकडाउन में आई मांग में गिरावट के चलते हुए नुक्सान की भरपाई तेल कंपनियां अब कर रही है। दामों में 9 रूपये का उछाल आम जनता के लिए भारी पड़ रहा है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed