लगातार 21वें दिन पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ी, महंगाई पर असर दिखना शुरू

by Abhishek Kaushik 3 years ago Views 4459

Petrol diesel prices rise for the 21st consecutive
तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतों में बढ़त को लगातार 21वें दिन भी जारी रखा है. शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे तो डीज़ल में 21 पैसे का इज़ाफ़ा हुआ और पिछले 21 दिनों में डीज़ल 11 रुपए और पेट्रोल 9 रुपए 12 पैसे महंगा हो चुका है.

नई दरें लागू होने के बाद पेट्रोल मुंबई में 87.14 रुपए, चेन्नई में 83.59 रुपए, पटना में 83.27 रुपए, बेंगलुरू में 82.99 रुपए, कोलकाता में 82.05 रुपए, नोएडा में 81.15 रुपए, लखनऊ में 81 रुपए और दिल्ली में 80.38 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.


वहीं नई दरों के मुताबिक डीज़ल दिल्ली में 80.40 रुपए, मुंबई में 78.71 रुपए, चेन्नई में 77.61 रुपए, पटना में 77.30 रुपए, बंगलुरू में 76.45 रुपए, कोलकाता में 75.52 रुपए, नोएडा में 72.58 रुपए और लखनऊ में 72.45 रुपए के हिसाब से बिक रहा है.

पेट्रोल और डीजल के दाम के नाम पर सरकार अपना खज़ाना भर रही है और तेल कंपनियां अपने मुनाफ़े देख रही है लेकिन इसकी सीधी मार आम जनता पर पड़ रही है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है दिल्ली की आज़ादपुर मंडी में जहां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से सब्जी और फल की बिक्री पर असर पड़ा है. आजादपुर मंडी में एक सब्जी विक्रेता ने बताया कि 'जब से परिवहन लागत बढ़ी है, बाजार महंगा हो गया है और बिक्री कम हुई है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed