महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की सिफ़ारिश, शिवसेना पहुंची सुप्रीम कोर्ट

by GoNews Desk 4 years ago Views 3324

Recommendation of President's rule in Maharashtra,
महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए शिवसेना की कोशिशों को तगड़ा झटका लगा है. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफ़ारिश कर दी है जिसे कैबिनेट की बैठक में मंज़ूरी मिल गई है. अभी इस सिफ़ारिश पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंज़ूरी मिलना बाक़ी है. वहीं राज्य में राष्ट्रपति शासन के खिलाफ शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आए थे लेकिन 15 दिन से ज़्यादा वक्त गुज़र जाने के बावजूद यहां सरकार का गठन नहीं हो सका. सोमवार को शिवसेना ने राज्यपाल से मुलाक़ात की थी लेकिन उन्हें सरकार बनाने का न्यौता नहीं मिल पाया था. इसके बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एनसीपी को बुलाया था और मंगलवार शाम 8:30 बजे तक सरकार बनाने के लिए दावा पेश करने का न्यौता दिया था. सुप्रीम कोर्ट जाने से पहले शिवसेना ने कहा था कि, इसके लिये वो कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल से कानूनी सलाह लेगी।


ये भी देखिये

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed