बिहार के जहानाबाद में ट्रेन और कार की टक्कर, तीन लोगों की मौत

by M. Nuruddin 3 years ago Views 2799

Train and car collision in Jehanabad, Bihar, three
बिहार के जहानाबाद में जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन और कार में हुई टक्कर में एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. यह परिवार पटना का रहने वाला था लेकिन पोठही रेलवे स्टेशन की क्रॉसिंग पर पहुंचते ही इनकी कार जनशताब्दी एक्स्प्रेस से टकरा गई. इस हादसे में पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अस्पताल ले जाते वक़्त बच्चे की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पटना-गया रेल लाइन पार करते वक्त कार का पिछला टायर रेलवे ट्रैक पर फंस गया था. तभी पटना से रांची जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस आई और कार से टकरा गई.

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्योरो के आंकड़े बताते हैं कि साल 2018 में रेलवे क्रॉसिंग पर हुए हादसों में 1,507 लोगों की मौत हो गई जिनमें बिहार दूसरे नंबर पर है. आंकड़ों के मुताबिक़ सबसे ज़्यादा 693 मौतें उत्तर प्रदेश में हुईं जबकि बिहार में 222 और केरल में 178 लोगों ने अपनी जान गंवाई.


एनसीआरबी के मुताबिक साल 2018 में देशभर में रेलवे एक्सीडेंट के 27,643 मामले दर्ज हुए। इनमें 24,545 लोगों ने अपनी जान गंवाई जबकि 3,431 लोग घायल हुए। आंकड़े यह भी बताते हैं कि साल 2017 के मुक़ाबले 2018 में रेलवे एक्सीडेंट में 1.6 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई. रेल एक्सीडेंट के सबसे ज़्यादा मामले सिर्फ दो राज्य महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में दर्ज हुए हैं. जहां महाराष्ट्र में 6,349 मामले दर्ज हुए और 3,801 लोगों की मौत हुई, वहीं उत्तर प्रदेश में एक्सीडेंट के कुल 3,272 मामले दर्ज हुए और इनमें 3,095 लोगों ने अपनी जान गंवा दी.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed