यूपी: नहीं मिले ख़रीदार तो खेत में सड़ गए लाखों रुपए के करेले

by Rahul Gautam 3 years ago Views 6163

UP: Bitter gourds worth lakhs of rupees lost in th
लॉकडाउन के चलते देशभर में किसानों की लगभग कमर टूट गयी है. किसानों की फल सब्ज़ी मंडी तक नहीं पहुंच पा रही है और सब्ज़ियां खेतों में ही गलने और सड़ने लगी हैं. हाल ऐसा है कि लाखों रूपये क़र्ज़ लेकर खेती करने वाले किसानों को अपनी लागत भी वसूल करने में पसीने छूट रहे हैं. दिल्ली से 80 किलोमीटर दूर यूपी के हापुड़ में किसानों के लाखों रुपए के करेले खेतों में सड़ गए.

हापुड़ में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ज़्यादातर इलाक़ों को सील कर दिया गया है जिसके चलते ना तो मंडियों तक सब्जियां पहुंच रही हैं और ना ही खरीददार. आढ़ती किसानों से सब्ज़ियां इसलिए नहीं ख़रीद रहे क्योंकि उनके पास पहले से जमा सब्ज़ी ख़रीदने वाले नहीं हैं.


यूपी में तमाम जगहों पर किसानों का यही हाल है. आम की तैयार फसल ना दूसरे राज्यों में पहुंच पाई और ना ही राज्य में लोग ख़रीदने के लिए आगे आए. अब राज्य के किसानों ने सरकार से मदद करने की गुहार लगाई है ताकि उनकी मुश्किलें कुछ कम हो सकें.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed