दिल्ली एनसीआर में हवा फिर ज़हरीली हुई, AQI 400 के पार पहुंचा

by GoNews Desk 4 years ago Views 1441

Wind again in Delhi NCR, AQI crosses 400
दिल्ली-एनसीआर में लगातार एक बार फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को भी दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में Air Quality Index 400 से ऊपर है। बात अगर दिल्ली के लोधी रोड इलाके की करें तो यहां सुबह पीएम 2.5 का स्तर 360 और पीएम 10 का स्तर 223 था। वहीं दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में पीएम 2.5 का स्तर 393 और पीएम 10 का स्तर 381 था।

इसके अलावा  दिल्ली एयरपोर्ट के पास पीएम 2.5 का स्तर 366 और पीएम 10 का स्तर 262 और नोएडा में पीएम 2.5 का स्तर 416 और पीएम 10 का स्तर  322 था। मंगलवार सुबह भी पूरा दिल्ली-एनसीआर स्मॉग की चादर में लिपटा हुआ है।  साथ ही धुंध और कोहरे की परत भी गहरी है।


इस बीच दिल्ली में मंगलवार को भी ऑड-ईवन लागू नहीं है। दिल्ली सरकार ने गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर 11 और 12 नवंबर को ऑड-ईवन को लागू नहीं किया है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed