देखिए IPL के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दस गेंदबाज़

by Deepak Pokharia 4 years ago Views 2512

This is the ten bowlers of IPL's highest wicket ta
2008 से शुरू हुई इंडियन प्रीमियर लीग के अब तक 12 सीजन खेले जा चुके हैं। आइए एक नजर डालतें है आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 बॉलर्स की लिस्ट पर। वैसे इन टॉप 10 बॉलर्स की लिस्ट में सात बॉलर्स तो भारत से ही हैं।

वीडियो देखिये


1. लसिथ मलिंगा

विकेट लेने वाले टॉप 10 बॉलर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर श्रीलंका के Lasith Malinga है। अपने अनोखे बॉलिंग एक्शन को लेकर मशहूर मलिंगा ने आईपीएल में खेले अपने अब तक 122 मैच में 170 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका एवरेज 19.80 और इकोनॉमी रेट 7.14 है।


2. अमित मिश्रा

दूसरे नंबर पर भारत के अमित मिश्रा का कब्जा है। अब तक आईपीएल के 147 मैच खेल चुके अमित मिश्रा ने 24.19 के एवरेज और 7.35 के इकोनॉमी रेट के साथ अब तक कुल 157 विकेट लिए हैं।


3. हरभजन सिंह

तीसरे नंबर पर भारत के हरभजन सिंह है। हरभजन सिंह ने आईपीएल में अब तक खेले अपने 160 मैचों में कुल 150 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका एवरेज 26.44 और इकोनॉमी रेट 7.05 का है।


4. पीयूष चावला

चौथे नंबर पर भी भारत के ही पीयूष चावला का कब्जा है। पीयूष चावला में आईपीएल में खेले अब तक खेले अपने 157 मैचों में 27.14 के एवरेज और 7.82 के इकोनॉमी रेट से कुल 150 विकेट लिए हैं।


5. ड्वेन ब्रावो

पांचवें नंबर पर वेस्टइंडीज के Dwayne Bravo हैं, जिन्होंने आईपीएल के 134 मैचों में अब तक कुल 147 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका एवरेज 24.60 और इकोनॉमी रेट 8.39 का है।


6. भुवनेश्वर कुमार

छठे नंबर पर भारत के भुवनेश्वर कुमार है। भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में खेले अब तक अपने 117 मैचों में 23.71 के एवरेज और 7.24 के इकोनॉमी रेट से कुल 133 विकेट लिए हैं।


7. रविचंद्रन अश्विन

सातवें नंबर पर भारत के ही रविचंद्रन अश्विन है। अश्विन ने अब तक आईपीएल में खेले अपने 139 मैचों में अब तक कुल 125 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका एवरेज 26.48 और इकोनॉमी रेट 6.79 का है।


8. सुनील नारायण

आठवें नंबर पर वेस्टइंडीज के सुनील नारायण है। सुनील नारायण ने आईपीएल में अब तक खेले अपने  110 मैचों में कुल 122 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका एवरेज 23.31 और इकोनॉमी रेट 6.67 है।


9. उमेश यादव

नवें नंबर पर भारत के उमेश यादव है। आईपीएल में खेले अब तक 119 मैचों में उमेश यादव ने कुल  119 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका एवरेज 29.37 और इकोनॉमी रेट 8.45 का है।


10. रविंद्र जाडेजा

दसवें नंबर पर भारत के रविंद्र जाडेजा है, जिन्होंने आईपीएल में अब तक खेले अपने 170 मैचों में 29.18 के एवरेज और 7.57 के इकोनॉमी रेट से कुल 108 विकेट लिए हैं।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed