विराट कोहली बने सर्वाधिक कमाई करने वाले क्रिकेटर, फोर्ब्स में रहे 66वें स्थान पर

by Abhishek Kaushik 3 years ago Views 13171

Virat Kohli became the highest earning cricketer
फोर्ब्स मैगज़ीन द्वारा जारी की गई दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली एकलौते क्रिकेटर रहे। इस लिस्ट में 802 करोड़ के साथ रोजर फेडरर बने दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी। वहीं फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो दूसरे और लियोनल मेसी तीसरे नंबर पर देखे गए है। 

भारतीय कप्तान विराट कोहली लगातार चौथे साल फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई करने वाले टॉप 100 खिलाड़ियों में एकमात्र क्रिकेटर और भारतीय हैं। कोहली का इस लिस्ट में पिछले साल 189 करोड़ की कमाई के साथ 100वां स्थान था। लेकिन इस बार 66वें स्थान पर पहुंच गए है। उन्होंने पिछले साल के मुक़ाबले 8 करोड़ रुपये ज्यादा कमाए और करीब 197 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इस साल लिस्ट में ऊपर आए है। कोहली ने इनमें से 182 करोड़ विज्ञापनों से और 15 करोड़ वेतन और जीत की राशि से कमाए। 


स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने पुर्तगाल के फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी को पीछे छोड़ दिया है। फेडरर पहली बार करीब 802 करोड़ रुपये की कमाई के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं। 20 बार के रिकॉर्ड ग्रैंडस्लैम फेडरर फोर्ब्स की सूची में सर्वाधिक कमाई करने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी बने हैं। पिछले साल ये पांचवें स्थान पर थे। 

वहीं पिछले साल टॉप पर रहने वाले अर्जेंटीना के स्टार लियोनल मेसी लगभग 786 करोड़ के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। पुर्तगाल के रोनाल्डो ने पिछले साल करीब 794 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वह दूसरे नंबर पर बरकरार है। इसी तरह लिस्ट में ब्राजील के फुटबॉल नेमार जूनियर करीब 722 करोड़ रुपये की कमाई के साथ चौथे नंबर पर हैं।

टॉप 10 सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट :-

  • रोजर फेडरर - टेनिस - 804 करोड़
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो - फुटबॉल - 704 करोड़
  • लियोनेल मेसी - फुटबॉल - 786 करोड़
  • नेमार - फुटबॉल -722 करोड़
  • लेब्रोन जेम्स - बास्केकबॉल - 667 करोड़
  • स्टीफन करी - बास्केटबॉल - 563 करोड़
  • केविन ड्यूरेंट - बास्केटबॉल - 483 करोड़
  • टाइगर वुड्स - गोल्फ - 471 करोड़
  • किर्क कजंस - एनएफएल - 457 करोड़

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed