सैमसंग करेगा भारत में गैलेक्सी सीरीज के 2 नए फ़ोन लांच

by GoNews Desk 4 years ago Views 54746

Two new Galaxy Series phones will be launched in I
सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी सीरीज के दो नए स्मार्टफोन्स को पिछले साल दिसंबर में लांच किया था। कंपनी ने गैलेक्सी A सीरीज के Galaxy A51 और Galaxy A71 स्मार्टफोन्स को हाल ही में लॉस वेगास में हुए CES 2020 इवेंट में भी पेश किया था और जल्द ही ये डिवाइसेज भारत में लॉन्च किए जाएँगे।

अपने पिछले वैरिएंट्स जैसे M सीरीज की मॉन्स्टर बैटरी, अमोलेड स्क्रीन और कैमरा क्वालिटी के दम पर सैमसंग काफी हिट रहा।


सैमसंग गैलेक्सी A51

सैमसंग के इस फोन में 6।5 इंच O सुपर AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4GB/6GB RAM और 64GB/128GB स्टोरेज ऑप्शन दिये गए हैं। फोन में ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 4000mAh बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5mm जैक और ड्यूल सिम सट दिया गया है। फोन में 48MP+5MP+5MP+12MP का क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी A71

फोन में पहले के मुकाबले थोड़ा बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन के क्वाड कैमरा सेटअप में बदलाव किया गया है। अब यह फोन 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ आता है। फोन के क्वाड कैमरा में 64MP+12MP+5MP+5MP के चार सेंसर दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में 6.7 इंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन इनफिनिटी O सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ऑक्टा कोर CPU, 6/8GB रैम, 128GB स्टोरेज दी गई है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed