कोरोना महामारी ने घरेलू पर्यटन की भी कमर तोड़ दी

by Abhishek Kaushik 3 years ago Views 1152

Corona pandemic also breaks the back of domestic t
कोरोना महामारी ने दुनियाभर में टूरिज़्म सेक्टर की कमर तोड़ दी है. देश के तमाम राज्यों में लाखों लोगों को हर साल पर्यटन से रोज़गार मिलता है लेकिन इस बार पाबंदियों के चलते सबकुछ ठप पड़ा है. देहरादून में एक होटल मालिक मनु कोचर की मानें तो होटल उद्योग बुरी तरह से प्रभावित है. राज्य में 2.5 लाख से अधिक लोग अपना रोज़गार खो चुके हैं. राज्य सरकार ने अभी तक होटलों को चलाने की इजाज़त नहीं दी है.

कोरोनावायरस का ख़ौफ़ लोगों में इस क़दर है कि लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं. घूमना फिरना और बाहर रेस्तरां में जाकर खाना पीना भी लगभग बंद है. ख़ौफ और पाबंदियों के चलते उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में लाखों लोग बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं.


वीडियो देखिए

उत्तराखंड सरकार के मुताबिक राज्य में हर साल तीन करोड़ से ज्यादा सैलानी आते हैं लेकिन इस साल दूर-दूर तक कोई सैलानी नज़र नहीं आ रहा. पर्यटन राज्य में रोज़गार का सबसे बड़ा स्रोत है. होटल के अलावा ट्रांसपोर्ट, रेस्तरां, गाइड वग़ैरह भी पूरी तरह इसी सेक्टर पर निर्भर हैं.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed