ऑटो सेक्टर में आई मंदी के कारण लाखों लोगों की गई नौकरी

by Arika Bragta Aug 20, 2019 • 07:34 PM Views 813

ऑटो सैक्टर को भारतीय अर्थव्यवस्था का इंजिन कहा जाता है। मगर इस इंजिन की रफ़्तार अब धीमी पड़ रही है। लगातार गिरती गाड़ियों की बिक्री ने कम्पनियों को अपने प्रोडक्शन में कमी करने पर मजबूर कर दिया है। 

कईं कम्पनियों ने या तो अपने प्लांट्स बंद कर दिए हैं या फिर नो प्रोडक्शन डेज़ का ऐलान कर दिया है। इस सैक्टर से लगातार लोगों की नौकरियों के जाने का भी सिलसिला जारी है।