गाड़ियों की बिक्री में 42 फ़ीसदी की गिरावट से ऑटोमोबाइल सेक्टर की कमर टूटी

by Abhishek Kaushik 3 years ago Views 5907

Vehicle Sales down by 42 percent in June: FADA
फेडरेशन ऑफ़ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक जून में गाड़ियों की बिक्री में 42 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले साल जून में 16 लाख 97 हज़ार 166 गाड़ियां बिकी थीं लेकिन इस साल जून में गाड़ियों की बिक्री घटकर 9 लाख 84 हज़ार 395 यूनिट्स रह गई है. सबसे ज़्यादा मार कमर्शल वाहनों पर पड़ी है जिनकी बिक्री में 83.83 फीसदी की कमी आई. पिछले साल जून में 64,976 कमर्शल गाड़ियां बिकी थीं जो इस साल जून में घटकर 10,509 पर आ गईं.

इसी तरह पैसेंजर वाहनों की खुदरा बिक्री में 38.34 फीसदी से गिरावट आई. जून 2019 में 2 लाख 5 हज़ार 11 पैसेंजर गाड़ियां बिकी थीं लेकिन इस साल जून में सिर्फ 1 लाख 26 हज़ार 417 गाड़ियां बिकीं.


इसी तरह दोपहिया वाहनों की बिक्री में 40.92 फीसदी की कमी आई. पिछले साल जून में 13 लाख 37 हज़ार 462 दोपहिया गाड़ियां बिकी थीं लेकिन इस साल जून 7 लाख 90 हज़ार 118 गाड़ियां बिकीं. वहीं थ्री-व्हीलर की बिक्री 75.43 फीसदी घटकर 11,993 यूनिट्स रही.

एफएडीए के अध्यक्ष आशीष हर्षराज काले ने कहा कि कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के साथ देश में ऑटोमोबाइल सेक्टर कमजोर पड़ रहा है जिसका बड़ा असर शहरों में देखने को मिल रहा है. ग्रामीण बाज़ारों में फसल की कटाई और मानसून के समय पर आने से शहरी क्षेत्रों की तुलना में मांग ज्यादा रही जो ट्रैक्टरों और दोपहिया वाहनों की बिक्री में देखी गई है.

रिपोर्ट्स की माने तो इस साल वाहनों की बिक्री में 15 से 35 फीसदी तक की गिरावट देखी जा सकती है लेकिन इसमें ट्रैक्टर सेगमेंट को अलग रखा गया है क्यूंकी उसमें इस साल रिकॉर्ड ग्रोथ देखे जाने की उम्मीद है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed