आरबीआई: बैंक फ्रॉड में 15 फीसदी की बढ़ोतरी, 6 लाख करोड़ का गबन

by Arika Bragta 4 years ago Views 1064

RBI
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा है कि 2017 के मुकाबले 2018 में बैंक फ्रॉड में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 2017-18 में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में फ्रॉड के 2,885 मामले दर्ज हुए थे और 368,608.7 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ था।

वहीं 2018-19 में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में फ्रॉड के 3,766 मामले दर्ज हुए हैं और 645,094.3 करोड़ रुपए का गबन हुआ है। इसी तरह प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में 2017-18 में 1,975 मामले फ्रॉड के दर्ज हुए थे और 24,782.5 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ था। 2018-19 में फ्रॉड के मामले बढ़कर 2,090 हो गए और घोटाले की रकम 55,151.4 करोड़ रुपए तक पहुंच गई।

देखें वीडियो


2017-18 में विदेश बैंक फ्रॉड के 974 मामले थे जिसमे 2,560. 9 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ था. 2018-19 में यह मामले घटकर 762 हो गये लेकिन घोटाला बढ़ कर 9,553 करोड़ रुपए का हो गया। वित्तीय संस्थाओं की बात करें तो 2017-18 में फ्रॉड के 12 मामले दर्ज हुए थे और 1,647 करोड़ का घपला हुआ था। 

2018-19 में यह फ्रॉड के मामले बढ़कर 28 हो गए और घपले की रकम 5,534.1 करोड़ रुपए तक पहुंच गई। इनके अलावा छोटे फाइनेंस बैंकों और पेमेंट बैंकों में भी गबन के मामले दर्ज हुए हैं। गबन और धोखाधड़ी के मामले लोकल एरिया बैंकों में देखने को नहीं मिले हैं।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed