मारूति सुज़ुकी ने गुड़गांव और मानेसर प्लांट में दो दिनों के लिये प्रोडक्शन बंद किया

by Arushi Pundir 4 years ago Views 1479

Economic Showdown
ऑटो सेक्टर में जारी सुस्ती का असर अब कंपनियों के प्रोडक्शन पर दिखने लगा है। देश में कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारूति सुज़ुकी ने अपने गुड़गांव और मानेसर प्लांट में दो दिन के लिए प्रोडक्शन बंद कर दिया है। 

कंपनी ने दोनों प्लांट में 7 और 9 सितंबर को नो प्रॉडक्शन डे घोषित कर दिया है। हालांकि इन दो दिनों के बीच में संडे भी पड़ रहा है तो कंपनी में कुल तीन दिनों तक काम नहीं होगा। साल 2012 के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है कि कंपनी को अपना प्रोडक्शन दो दिन के लिए बंद करना पड़ा है। वहीं मारूति वर्कर्स यूनियन के सचिव कुलदीप झांगू ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार ऑटो सैक्टर में मंदी के लिए कोई हल नहीं निकाल रही हैं।

देखिये वीडियो


मारूति सुज़ुकी के गुड़गांव प्लांट में एस-क्रॉस, अर्टिगा, ईको, अल्टो और सुपर कैरी जैसी कारों का प्रोडक्शन होता है जबकि मानेसर के प्लांट में ब्रेज़ा, शिआज़, सेलेरियो जैसी कारें तैयार की जाती हैं। कंपनी की कारों की बिक्री में अगस्त 2018 के मुकाबले इस साल अगस्त में 34.4% की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने अगस्त 2019 में 1,11,370 यूनिट बनाईं, जबकि अगस्त 2018 में 1,68,725 यूनिट बनाई गई थी।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed