ऑनलाइन गेमिंग का बढ़ता नशा

by Lalita Kashyap 4 years ago Views 2802

Increasing addiction of online gaming
क्या भारत में ऑनलाइन गेमिंग आने वाले समय में सबसे बड़ा मनोरंजन का साधन होगा? 

हाल ही में आई केपीएमजी रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले कुछ सालों में गेमिंग इंडस्ट्री में बढ़त देखने को मिली है। ये इंडस्ट्री साल 2018 में 4,380 करोड़ रुपये की थी जो साल 2019 में 6,200 करोड़ रुपये की हो गई यानी साल पिछले एक साल में इसमें 41.6% की बढ़त आई है।


इसी के साथ देश में ऑनलाइन गेमर्स की संख्या भी बढ़ी है। साल 2018 में 269 मिलियन गेमर्स थे जो साल 2019 में बढ़ कर 300 मिलियन हो गए और इसी के साथ भारत सबसे ज़्यादा ऑनलाइन गेमर्स की संख्या वाले पांच देशों में शामिल हो गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में एक यूजर एक हफ्ते में, करीब 6.92 घंटे ऑनलाइन गेम पर व्यतीत करता है। इन गेम्स को सबसे ज़्यादा मोबाइल पर खेला जाता है। साल 2018 में गेमिंग इंडस्ट्री का 51% रेवेनुए मोबाइल गेमिंग से आया।  

साल 2018 में Teen Patti, Coin Master, 8 Ball Pool, Teen Patti Gold और PUBG Mobile ऐसे गेम्स रहे जिनपर सबसे ज़्यादा वक़्त बिताया गया।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed