भारत में नेटफ्लिक्स तेज़ी से कर रहा है तरक़्क़ी

by Lalita Kashyap 4 years ago Views 8573

Netflix is ​​growing fast in India
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स भारत में तेज़ी से तरक़्क़ी कर रहा है. वित्त वर्ष 2018-2019 में नेटफ्लिक्स की ग्रोथ 700 फ़ीसदी दर्ज की गई. इस कामयाबी की सबसे बड़ी वजह प्लेटफार्म पर दिखाए जाने वाला लोकल कंटेंट है.

2016 में भारत में लांच होने के बाद से नेटफ्लिक्स साल दर साल तरक्की कर रहा है और वित्त वर्ष 2018-2019 में इसकी ग्रोथ में बड़ी उछाल आई है. नए आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2018-2019  में नेटफ्लिक्स इंडिया ने 700% की ग्रोथ दर्ज की है।


साल 2018 में नेटफ्लिक्स ने 58 करोड़ रुपये का कारोबार किया था जो 2019 में बढ़कर 466.7 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. अगर मुनाफ़ा देखें तो साल 2018 में नेटफ्लिक्स को 20 लाख रुपए का मुनाफ़ा हुआ जो 2019 में बढ़कर 5.1 करोड़ रुपये हो गया।    

नेटफ्लिक्स में हुई इस ग्रोथ की सबसे बड़ी वजह लोकल कंटेंट को बताया जा रहा है। इनमें सेक्रेड गेम्स और लीला जैसी सिरीज़ को ख़ासी लोकप्रियता मिली थी. हालांकि सेक्रेड गेम्स का पार्ट टू ज़्यादा धमाल नहीं मचा सका था.

वीडियो देखें:

लोकल कंटेंट के अलावा नेटफ्लिक्स का मोबाइल ओनली प्लान भी काफी कारगर साबित हुआ. इस प्लान की वजह से नेटफिल्क्स से करीब 3 से 4 लाख सब्सक्राइबर्स जुड़े। फिलहाल भारत में नेटफ्लिक्स के 1.2 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स है.

वहीं यूज़र्स और कारोबार के मामले में सबसे बड़ी कंपनी हॉटस्टार मुनाफा कमाने की बजाय घाटे में चल रही है.2018 में हॉटस्टार  ने 571.5 करोड़ रूपये और साल 2019 में 1112.7 करोड़ रूपये की कमाई की मगर कंपनी का ख़र्च बढ़ने की वजह से साल 2018 में इसे 389 करोड़ रूपये और 2019 में तक़रीबन 554.38 करोड़ रूपये का घाटा उठाना पड़ा है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed