सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद पंजाब पुलिस हरकत में आई, पराली जला रहे किसानों पर मुक़दमा दर्ज

by Rumana Alvi 4 years ago Views 1635

AIR POLLUTION: STATE GOVERNMENTS SLAP FIRs & ARRES
सुप्रीम कोर्ट ने 4 नवंबर को सुनवाई के दौरान पराली जलाने पर कड़ा रुख़ अपनाया था लेकिन इसके बावजूद पंजाब में 5 नवंबर को पराली चलाने के 6668 मामले सामने आए. पंजाब पुलिस ने कम से कम 327 मुक़दमे दर्ज करके 196 किसानों को गिरफ़्तार किया. हरियाणा में भी सैकड़ों किसानों पर एफ़आईआर और गिरफ्तारी जैसी कार्रवाई की जा चुकी है.

इस साल सितंबर से अभी तक पंजाब-हरियाणा में पराली जलाने के 37 हजार 935 मामले सामने आ चुके हैं जबकि पिछले साल 5 नंबवर तक 27,224 मामले सामने आए थे. यानी सरकार और अदालतों की तमाम कोशिशों के बावजूद पिछले साल के मुक़ाबले इस साल पराली जलाने के लगभग 10 हज़ार मामले बढ़ गए. केंद्रीय पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने भी पराली जलाने वालों पर भारी जुर्माना लगाया है.


वीडियो देखिये

दिल्ली-एनसीआर में पॉल्यूशन के बढ़ते स्तर की एक वजह पंजाब, हरियाणा में किसानों का पराली जलाना है. मगर सुप्रीम कोर्ट ने सख़्त रवैया अपनाते हुए साफ़ किया है कि अगर पराली जलाई जाती है तो इसके लिए आला अफ़सर भी ज़िम्मेदार माने जाएंगे.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed