अमेरिका और चीन के बाद सिनेमा का तीसरा सबसे बड़ा बाज़ार भारत

by Lalita Kashyap 4 years ago Views 4554

India the third largest market for cinema after Am
दुनिया में सबसे तेज़ी से बढ़ती चीनी अर्थव्यवस्था के ताज में एक और उपलब्धि जुड़ने वाली है. प्राइस वॉटरहाउस कूपर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में चीनी सिनेमा दुनिया का सबसे बड़ा बाज़ार हो सकता है. अभी यह ताज अमेरिका के पास है.

रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 तक चीन का बॉक्स ऑफिस रेवेन्यू $15.5 बिलियन हो जायेगा, जो साल 2018 तक  $9.9 बिलियन था। इसकी वजह चीन में टिकटों की बढ़ती कीमतें और बॉक्स ऑफिस की ग्रोथ है।  साल 2018 के पहले क्वार्टर में चीन ने पहली बार बॉक्स ऑफिस रेवेन्यू के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ा था।  


राइस वॉटरहाउस कूपर्स के मुताबिक साल 2016 में दुनिया भर में सबसे ज़्यादा 41,179 सिनेमा की स्क्रीन्स चीन में थी जिनके साल 2023 तक बढ़कर 75,406 होने का अनुमान है. अमेरिका में पिछले कुछ सालों से टिकटों की बिक्री में कमी आई है और नेटफ्लिक्स, हुलु जैसी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस की वजह से सिनेमाघरों में दर्शक कम पहुंच रहे हैं.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed