पिछले चार साल में इस दिवाली दिल्ली में प्रदूषण का स्तर सबसे कम रहा: SAFAR Report

by Arushi Pundir 4 years ago Views 1937

In the last four years, one day after this Diwali,
दिवाली पर इस साल भी जमकर आतिशबाज़ी हुई लेकिन इसके ख़िलाफ़ चलाए गए अभियान का असर भी देखने को मिला है. पिछले चार साल साल के मुकाबले इस बार दिल्ली में दिवाली पर पॉल्यूशन घटा है.

SAFAR के मुताबिक इस साल 28 October यानी दिवाली के अगले दिन दिल्ली में AQI 368 अंक रिकॉर्ड किया गया जोकि चार साल में सबसे कम है.


2016 में यह आंकड़ा 445 अंक रिकॉर्ड हुआ था. 2017 में इसका स्तर 403 था. 2018 में थोड़ी कमी आई लेकिन फिर भी दिवाली के अगले दिन AQI 390 रिकॉर्ड किया गया. मगर इस साल दिवाली के अगले दिन AQI 368 रिकॉर्ड किया गया. यानी साल दर साल दिल्ली में आतिशबाज़ी कम होती जा रही है.

इस साल दिल्ली पुलिस ने भी क़ानून तोड़ने वालों कड़ी कार्रवाई की. दिल्ली पुलिस ने सिर्फ दिवाली के दिन आतिशबाज़ी से जुड़े 371 मामले दर्ज करके 210 लोगों को गिरफ्तार किया. दिवाली के दिन 3,764 kg पटाखे भी ज़ब्त किये गए.

वीडियो देखिये

वहीं 1 सितंबर से 26 अक्टूबर के बीच आतिशबाज़ी से जुड़े 386 मामले दर्ज किये गए और 230 लोगों की गिरफ्तारी हुई। इल दौरान 7,100 किलोग्राम पटाखे ज़ब्त किए गए.

दिल्ली में पटाखा पकड़े जाने के सबसे ज्यादा मामले Dwarka, Shahdara, रोहिणी में मिले हैं.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed