दिवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण सबसे ख़तरनाक स्तर पर

by Arushi Pundir 4 years ago Views 1537

Pollution level in Delhi at the most dangerous lev
दिवाली के बाद से दिल्ली में प्रदूषण ख़तरनाक स्तर पर पहुंच गया है। मंगलवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में स्मॉग की मोटी चादर सुबह से ही लोगों के लिए परेशानी का सबब बनने लगी। मंगलवार को दिल्ली में PM2.5 की मात्रा 239 और PM10 की मात्रा 353 पर रही।

कई इलाकों में प्रदूषणँ severe category में तो कई इलाकों में poor category में बरकरार रहा। मंगलवार सुबह दिल्ली-NCR के जिन इलाकों में AQI 400 का आंकड़ा पार कर गया है उनमें आनंद विहार में 437 Severe category में, wazirpur का AQI 469 पर रहा, Noida Sector 62 में भी प्रदूषण का स्तर 427 पर रहा और greater Noida में 410 रहा. वहीं vasundhara Ghaziabad, Bawana, Dwarka sector 8, Gurugram, Mundka और satyawati college में AQI 300 के पार रहा।


वीडियो देखिये

हालांकि  CPCB की ओर से दिवाली के मद्देनज़र 26october से 30 october तक हाई अलर्ट जारी किया गया था वाबजूद इसके दिवाली के बाद प्रदूषण very poor category से  Severe में पहुंच गया है। System of Air Quality and Weather Forecasting And Research के दिये गए आंकड़ो के मुताबिक 1 november तक प्रदूषण very Poor category में रहेगा।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed