राजस्थान: बारिश के कारण स्कूल में फंसे 350 बच्चे, नहीं जा पा रहे हैं घर

by Rumana Alvi 4 years ago Views 1791

Rajasthan
राजस्थान में लगातार हो रही बारिश के कारण राणा प्रताप बांध का एक साथ 17 गेट खोल दिया गया। इस कारण से जामला पुलिया का पानी सड़कों पर भर गया। अचानक खोले गए बांध के गेट को खोले जाने पर चित्तौड़गढ़ के आदर्श विद्दा मंदिर में पढ़ने गए करीब 350 बच्चे और करीब 50 शिक्षक भी 24 घंटे से फंसे हुए हैं। सड़कों पर पानी भर जाने के कारण यातायात सेवा बंद है जिस कारण वे अपने घर को नहीं जा पा रह हैं।

आसपास के लोगों की मदद से हर मुमकिन कोशिश की जा रही है कि बच्चों के साथ शिक्षकों को भी किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो। खाने पीने की ज़िम्मेदारी स्थानीय लोगों ने उठा रखी है और कोशिश यही है कि जेसै ही पानी का बहाव कम होगा, सब को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाया जाए।


वीडियो देखिये

राजस्थान में बारिश की वजह से झालावाड़, झालरापाटन, असनावर, प्रतापगढ़, कोटा, बूंदी, आदि जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। कई जगह रेस्क्यू कर बाढ़ में फंसे लोगों को निकाल कर सुरक्षित जगह पहुंचाया जा रहा है। राजस्थान में इस बार औसत से ज्यादा बारिश  हुई है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed