प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने के लिये बन सकता है सख्त कानून

by Shahnawaz Malik 4 years ago Views 931

 UNCCD
दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में प्लास्टिक के इस्तेमाल के ख़िलाफ़ मुहिम जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि आने वाले वक़्त में देश सिंगल-यूज़ प्लास्टिक से पूरी तरह आज़ाद हो जाएगा.

मरुस्थलीकरण पर जारी सम्मेलन कॉप-14 में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत सिंगल यूज़-प्लास्टिक से मुक्त हो रहा है और अब दुनिया के लिए भी सिंगल-यूज़ प्लास्टिक को गुडबाय कहने का वक़्त आ गया है.


माना जा रहा है कि केंद्र सरकार प्लास्टिक पर पूरी तरह से पाबंदी के लिए एक क़ानून लाने की तैयारी कर रही है क्योंकि मौजूदा क़ानून में प्लास्टिक के सामानों पर पूरी तरह पाबंदी नहीं है. अगर पाबंदी लगती है कि प्लास्टिक से बने बैग, कप, प्लेट, स्ट्रॉ जैसे सामान भी बंद हो जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले भी कई बार प्लास्टिक के इस्तेमाल से बचने की अपील कर चुके हैं.

केंद्र सरकार के साथ-साथ दिल्ली सरकार ने भी सिंगल-यूज़ प्लास्टिक के ख़िलाफ़ मुहिम चला रखी है और इसका इस्तेमाल करने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed