एशेज़ 2019, चौथा दिन (टेस्ट मैच): ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 185 रनों से हराया

by Ankush Choubey 4 years ago Views 1048

ऑस्ट्रेलिया ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए एशेज़ सीरीज़ के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 185 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज़ में 2-1 से बढ़त बना ली है। इसके साथ ही यह कंफर्म हो गया कि एशेज़ ट्रॉफी इस बार भी ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में स्टीव स्मिथ की 211 रनों की पारी के बदौलत 8 विकेट पर 497 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इसके बाद इंग्लैंड अपनी पहेली पारी में 301 रनों पर ही सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने 196 रनों की बढ़त हासिल की। 196 रनों की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 186 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 383 रनों का लक्ष्य रखा।


इंग्लैंड की टीम इस लक्ष्य के जवाब में मैच के आखिरी दिन 91.3 ओवर में 197 रनों पर ही सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने 185 रन से चौथा टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए इंग्लैंड की दूसरी पारी में पैट कमिंस ने 4, नाथन लॉयन और जोश हेजलवुड ने 2-2 जबकि मिशेल स्टार्क और मार्नस लाबुशाने ने 1-1 विकेट लिये। मैच में पहली पारी में 211 और दूसरी पारी में 82 रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ मैन औफ द मैच बने।

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एजबेस्टन में खेले गए पहले मुकाबले में 251 रनों से मात दी थी। लॉर्ड्स में खेला गया दूसरा मैच ड्रॉ रहा था। लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स की 135 रनों की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 1 विकेट से हराया था। सीरीज़ का पाँचवा और आखिरी टेस्ट मैच 12 से 16 सितम्बर के बीच लंदन के द ओवल मैदान में खेला जायेगा।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed