27 अक्टूबर से शुरू हो रहा है Flights का Winter Schedule, हर हफ्ते 23,403 विमानें भरेंगी उड़ान

by Arushi Pundir 4 years ago Views 1908

Starting from October 27, the Winter Schedule of F
अगर आप सर्दीयों में हवाई यात्रा से कहीं जाने की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए अच्छी ख़बर है। 27 October से Flights का winter Schedule शुरु होने जा रहा है। Winter Schedule के दौरान देश के कुल 103 Airports से हर हफ्ते 23,403 Flights उड़ान भरेंगी।

27 October से शुरु होकर winter schedule 28 मार्च 2020 तक चलेगा। DGCA यानि DIRECTOR GENERAL OF CIVIL AVIATION के मुताबिक इस साल Winter Schedule की Flights में 1.2% की बढ़ोतरी हुई है। जहां पिछले Winter Schedule के दौरान कुल 23,117 flights ने हर हफ्ते उड़ान भरी थी वहीं इस साल कुल 23,403 Flights उड़ान भरेंगी।


इस दौरान इंडिगो की 10,310, एअर इंडिया की 2,254 और स्पाइसजेट की 4,316, Go Air 2,308 और Vistaraकी 1,376 उड़ानें देसभर के 103 Airports से निर्धारित हैं। हाल ही में शुरु किये गए Hindon airport से Pithoragarh की Flight सेवा भी इस Winter schedule के दौरान जारी रहेगी। हालांकि जेट एयरवेज़ का संचालन बंद होने की वज़ह से तकरीबन 3600 की flights के departure पर असर देखा जा सकता है।

वीडियो देखिये

पिछले साल देश में सबसे ज्यादा  Domestic उड़ाने Delhi to Bangalore, Delhi to Mumbai और Delhi to Hyderabad, Delhi to srinagar, Delhi to JAIPUR और Kolkata की भरी गई थी। वहीं सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विमान दिल्ली से Thailand, Delhi to London के बीच उड़े।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed