इंदौर में डांसिंग गर्ल कर रही हैं लोगो को ट्रैफिक नियमों से जागरूक

by Arushi Pundir 4 years ago Views 2214

A Dance Routine To Impart Traffic Rules
मध्यप्रदेश के इंदौर में एमबीए की छात्रा का डांस के ज़रिए ट्रैफिक नियमों के लिए लोगों को जागरुक करने का अंदाज़ काफ़ी पसंद किया जा रहा है। विडियों में  23 साल की शुभी जैन रेड लाइट पर रुकने वाले वाहनों के पास जाकर डांस कर लोगों को ट्रैफिक के नियम बता रही हैं।

अपने डांस के ज़रिए शुभी जैन टू-व्हीलर पर बिना हेलमेट के लगाए जा रहे लोगों को डांस कर हेलमेट पहनने को कहती है, कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने की सलाह देती हैं और जो उन्हें सीट बेल्ट और हेलमेट लगाए नजर आता है उसे धन्यवाद भी डांस के ज़रिए ही कहती हैं।


इंदौर ट्रैफ़िक पुलिस ने भी शुभी का ये विडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया… जिसके बाद लोग जमकर शुभी की तारीफ़ कर रहे है। शुभी जैन इंदौर के सागर ज़िले की रहने वाली है… वो पुणे सिंबायसिस में एमबीए की छात्रा है।

लेकिन पिछले 15 दिन से वे अपने शहर की सड़कों पर ट्रैफिक वॉलंटियर के रुप में ट्रैफिक नियमों के बारे में लोगों को जागरुक कर रही है। शुभी से पहले इंदौर के रंजीत सिंह का विडियो भी ट्रैफिक कॉप के अंदाज़ में काफ़ी वायरल हुआ था।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed