भारतीय सीमाओं की सुरक्षा के लिए इसरो करेगा तीन सर्विलांस सैटेलाइट लॉन्च

by Arushi Pundir 4 years ago Views 1589

ISRO will launch three surveillance satellites to
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानि इसरो देश की सीमाओं की सुरक्षा और निगरानी के लिए तीन सैटेलाइट लॉन्च करने जा रहा है। कार्टोसेट- 3  नाम की एक सैटेलाइट को 25 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। जबकि दो अन्य सर्विलांस सैटेलाइट दिसंबर के महीने में लॉन्च की जाएगी।

25 नवंबर को लॉन्च हो रही सैटेलाइट कार्टोसेट-3 अंतरिक्ष में 509 किलोमीटर दूर 97.5 डिग्री के झुकाव के साथ कक्षा में स्थापित होगी। इसके साथ ही पीएसएलवी सी-47 रॉकेट को श्रीहरिकोटा से 25 नवंबर को 9 बजकर 28 मिनट पर लॉन्च किया जाएगा।


पीएसएलवी सी-47 रॉकेट अपने साथ थर्ड जनरेशन की अर्थ इमेजिंग सैटेलाइट कार्टोसेट- 3 और अमेरिका के 13 कमर्शल सैटेलाइट लेकर जाएगा…. इसरो के मुताबिक कार्टसेट-3 को 509 किलोमीटर ऑर्बिट में स्थापित किया जाना है।

कार्टसेट-3 के लॉन्च होने के बाद इसरो दिसंबर में दो और सर्विलांस सैटेलाइट लॉन्च करेगा। रीसैट-2 बीआर1 और रीसैट 2 बीआर 2। इन्हें पीएसएलवीसी 48 और पीएसएलवीसी 49 की मदद से दिसंबर में श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा। इन सैटलाइट्स को बॉर्डर सिक्यॉरिटी के लिए काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।

माना जा रहा है कि सीमा सुरक्षा के लिए ये सैटेलाइट अंतरिक्ष में भारत की आंख का काम करेंगी।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed