छठ पूजा के मौके पर घाट बनाने को लेकर आप-बीजेपी के नेता आपस में भिड़े

by GoNews Desk 4 years ago Views 1763

AAP-BJP leaders clash with each other to build gha
दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी में छठ पूजा के लिए घाट बनाने को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में टकराव हो गया. दोनों दलों में तनातनी इस क़दर बढ़ गई कि पूरे इलाके में पुलिस बल को तैनात करना पड़ा।

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि पहले बीजेपी नेताओं ने छठ पूजा के घाट को तोड़ दिया और अब चितरंजन पार्क से बीजेपी के स्थानीय निगम पार्षद सुभाष भड़ाना नया छठ घाट बनाने का विरोध कर रहे हैं। हंगामा होने पर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, आप विधायक सौरभ भारद्वाज भी मौक़े पर पहुंच गए.


वीडियो देखिये

वहीं बीजेपी पार्षद सुभाष भड़ाना का कहना है कि आंबेडकर पार्क के बगल वाले पार्क में पहले से ही छठ पूजा की जाती है तो फिर नए पार्क को उजाड़ने की क्या जरूरत है। इस पार्क में घास लगी है और बच्चों के झूले भी लगे हैं। ऐसे में उस पार्क के साथ छेड़छाड़ करना ठीक नहीं है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed