स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 11,439 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित, देखें पूरे आंकड़े

by Ankush Choubey 4 years ago Views 2062

 According to the Ministry of Health, 11,439 peopl
कोरोनावायरस के मरीज़ों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। 15 अप्रैल सुबह 8 बजे तक के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 11,439 पहुंची गई है और कुल एक्टिव मरीजों आंकड़ा 9,756 है। जबकि अब तक 377 लोग अपनी जान गवां चुके है वहीँ 1305 लोग ठीक भी हो गए है।

देश में सबसे ज्यादा 178 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, जहाँ 2687 मामले आए हैं जबकि 259 लोग ठीक भी हुए हैं।


मध्यप्रदेश में 50 मौतें हुई जबकि मरीज़ों की कुल संख्या यहाँ 730 है और 51 मरीज़ ठीक हुए हैं।

दिल्ली में अब तक 30 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गवाँ चुके हैं, यहाँ कुल मरीज़ो की संख्या 1561 है और 60 डिस्चार्ज हुए हैं।

गुजरात में 28 लोगों की मौत हुई है, यहाँ कुल 650 मामले दर्ज हुए हैं और 59 मरीज़ ठीक हुए हैं।

तेलंगाना में अब तक 17 लोग अपनी जान गवां चुके है, जबकि 100 ठीक भी हुए है, यहाँ कुल 624 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

तमिलनाडु में 1204 मामले सामने आए हैं जबकि 12 की मौत हुई है और 81 मरीज़ डिस्चार्ज भी हुए हैं।

वीडियो देखिए

पंजाब में 12 लोगों की मौत हुई है, यहाँ कुल 176  मामले दर्ज हुए हैं और 14 लोग ठीक हुए हैं।

कर्नाटक में 10 लोगों की मौत हुई है, यहाँ कुल 260 मामले दर्ज हुए हैं और 71 मरीज़ डिस्चार्ज भी हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में अब तक 9 लोग अपनी जान गवां चुके है, जबकि 16 ठीक भी हुए है, यहाँ कुल 483 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

पश्चिम बंगाल में 7 लोगों की मौत हुई है, यहाँ कुल 213 मामले दर्ज हुए हैं और 37 लोग ठीक हुए हैं।

उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 660 मामले समने आए है, यहाँ 50 लोग ठीक भी हुए है, जबकि 5 लोगों की मौत हुई है।

जम्मू-कश्मीर में चार मौतें हुई हैं, जबकि 30 लोग ठीक हुए है वहीँ यहाँ मरीज़ो की कुल संख्या 278 है।

राजस्थान, केरल और हरियाणा में तीन - तीन मौतें हुई हैं, राजस्थान में कुल 969, केरल में 387 और हरियाणा में 199 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

झारखण्ड में अब तक 2 लोगों की मौत हुई है, यहाँ कुल 27 मामले दर्ज हुए हैं।

इसके आलावा बिहार, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और असम में कोरोना वायरस से एक-एक मौत हुई हैं।  

कोरोना वायरस देशभर में अभी तक 31 राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है और संक्रमित मरीज़ो के आंकड़े में तेज़ी से बढ़ोतरी दर्ज हो रही है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed