आंध्रप्रदेश: शराब की दुकानें बंद होने पर सैनेटाइज़र पीने से 10 लोगों की मौत

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 2308

Andhra Pradesh: 10 people die after drinking sanit
आंध्र प्रदेश के प्रकाशम ज़िले में कम से कम 10 लोगों की सैनेटाइज़र पीने से मौत हो गई. मरने वाले सभी लोग शराब के आदी थे लेकिन दुकाने बंद होने के चलते उन्होंने सॉफ्ट ड्रिंक्स में सैनेटाइज़र मिलाकर पिया था.

यह हादसा प्रकाशम ज़िले के कुरिछेड़ू कस्बे में हुआ. कोरोनावायरस का संक्रमण रोकने के लिए यहां शराब की सभी दुकानें बंद हैं. मगर शराब के लती कुछ लोगों ने नशे के लिए सैनेटाइज़र का इस्तेमाल किया और सॉफ्ट ड्रिंक में मिलाकर पी गए.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे पहले बुधवार को एक स्थानीय मंदिर के नज़दीक एक भिखारी ने पेट में दर्द और जलन की शिकायत की लेकिन अस्पताल ले जाते वक़्त उसकी मौत हो गई. गुरुवार को दो अन्य लोगों को पेट में दर्द और जलन की शिक़ायत होने पर ज़िले के दरसी कस्बे में भर्ती करवाया गया था लेकिन वे भी नहीं बचे. ठीक इसी तरह की शिक़ायत करने वाले छह लोगों की शुक्रवार को मौत हुई.

प्रकाशम ज़िले के एसपी सिद्धार्थ कौशल के मुताबिक शराब नहीं मिलने के चलते सभी लोगों ने हैंड सैनेटाइज़र पी लिया. इस हादसे के बाद सभी स्थानीय दुकानों से सैनेटाइज़र ज़ब्त करके जांच के लिए भेजा गया है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed