सेना का मिग-29 फाइटर प्लेन क्रैश, पिछले 5 सालों में 30 विमान दुर्घटनाग्रस्त

by M. Nuruddin 3 years ago Views 3770

Army's MiG-29 fighter plane crash, 30 aircraft cra
पंजाब के होशियारपुर में वायु सेना का एक फाइटर विमान मिग-29 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बताया गया है कि जालंधर एयरबेस से ये विमान ट्रेनिंग के लिए निकला था। विमान में तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटना का शिकार हो गया। दुर्घटना में पायलट सुरक्षित हैं और घायल होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले में कोर्ट ऑफ इंक्कावयरी के आदेश दे दिए गए हैं।

हालांकि सैनिक विमान मिग-29 के दुर्घटना का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले गोवा में 2019 के नवंबर महीने में मिग-29 का ही विमान ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया था। विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित बच निकले थे। तब बताया गया कि उड़ान भरने के साथ ही इंजन में आग लगने की वजह से हादसा हुआ था।


सरकारी आंकड़े बताते हैं कि साल 2014 से जुलाई 2019 तक सेना का 30 फाइटर विमान दुर्घटना का शिकार हुआ है जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई।

इसके अलावा जुलाई 2019 तक के लोकसभा के आंकड़ों के मुताबिक़ छह हेलिकॉप्टर, 9 ट्रेनर विमान और तीन परिवहन विमान दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं सात एयरक्रू और 27 सर्विस पर्सनल को अपनी जान गंवानी पड़ी।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed