शस्त्रपूजा के नाम पर बजरंग दल, विहिप की फायरिंग, ग्वालियर पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज की

by Ankush Choubey 4 years ago Views 2010

Bajrang Dal, VHP firing in the name of Shastrapuja
विजयदश्मी के मौक़े पर शस्त्रपूजा के नाम पर बजरंगदल, विश्व हिन्दू परिषद समेत कई भगवा संगठनों ने ग्वालियर के एक स्कूल में हवाई फायरिंग की. भगवा संगठनों के कार्यकर्ता एक जुलूस लेकर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में पहुंचे. यहां लोगों के हाथ में तलवारें और बंदूकें थीं. यहां सभी ने शस्त्र पूजन किया और इसके बाद फायरिंग की और भड़काऊ नारेबाज़ी की.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फायरिंग की घटना के बारे में ग्वालियर पुलिस को पता चलने के बावजूद कार्रवाई की कोशिश नहीं की गई. जब इस फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ तब भगवा संगठनों के सौ से ज़्यादा कार्यकर्ताओं पर एफआइआर दर्ज की गई.


वीडियो देखिये

ग्वालियर पुलिस काफी देर यही माथापच्ची करती रही कि भगवा संगठनों के ख़िलाफ़ फरियादी कौन बनेगा. हालांकि आख़िर में झांसी रोड पुलिस स्टेशन के कॉन्सटेबल राजकुमार की शिकायत पर 150 लोगों की भीड़ पर धारा 226 के तहत एफआइआर दर्ज की.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed