लगातार बारिश के बाद देहरादून में इमारत ढही, तीन की दर्दनाक मौत

by Shahnawaz Malik 3 years ago Views 1739

Building collapses in Dehradun after incessant rai
देहरादून के चुक्खुवाला इलाक़े में बीती रात एक इमारत ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायलों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है. लगातार बारिश के चलते हुए इस हादसे के बाद एनडीआरएफ समेत तमाम एजेंसियां राहत और बचाव अभियान में जुट गई हैं. एनडीआरएफ के डीजी सत्य प्रधान ने कहा कि चुक्खुवाला में इमारत ढहने के बाद चलाया जा रहा राहत अभियान अभी जारी है.

हर साल बारिश के मौसम में सैकड़ों कच्चे और जर्जर हो चुके मकानों के ढहने से सैकड़ों लोगों की मौत होती है. पिछले साल मॉनसून के दौरान उत्तर प्रदेश में आंधी पानी की चपेट में आकर सैकड़ों लोगों की मौत हुई थी.


सभी राज्यों में एनडीआर की टीमें अलर्ट पर हैं और जगह-जगह राहत अभियान चलाए जा रहे हैं. बाढ़ से जूझ रहे असम के बरपेटा ज़िले में एनडीआरएफ ने पूरी रात राहत अभियान चलाया और 100 से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है.

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed