CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू

by Deepak Pokharia 4 years ago Views 1855

CBSE X & XII BOARD EXAMS BEGINS
सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो गई हैं। परीक्षा की शुरुआत वोकेशनल और स्किल आधारित विषयों से हो रही है। सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं 20 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 30 मार्च 2020 तक चलेंगी।


सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो गई हैं। दोनों कक्षाओं की परीक्षा की शुरुआत वोकेशनल और स्किल आधारित विषयों से हो रही है।  पहले दिन जहां दसवीं की रिटेलिंग, मीडिया, सुरक्षा, कृषि जैसे विषयों की परीक्षा है, वहीं 12वीं की मल्टीमीडिया एंड वेब टेक्नॉलॉजी, बैंकिंग, हॉर्टिकल्चर, शार्ट हैंड, म्यूजिक प्रोडॉक्सन जैसे विषयों की परीक्षा है।


परीक्षा को लेकर सीबीएसई बोर्ड के सभी सेंटर्स पर खास सख्ती रखी गई है। साथ ही परीक्षा देने के लिए छात्रों को एग्जाम सेंटर पर स्कूल यूनिफार्म में ही आना होगा। यूनिफॉर्म में नहीं आने पर एग्जाम सेंटर से बाहर कर दिया जाएगा।

वीडियो देखिये

इस साल दसवीं में कुल 18,89,878 और बारहवीं में कुल 12,06,893 छात्र परीक्षा दे रहे  हैं। सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा के लिए 5,376 और 12वीं की परीक्षा  के लिए 4,983 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। साथ ही सीबीएसई की तरफ से एक ऐप भी जारी किया गया है। इस ऐप का नाम CBSE ECL APP है और  इस ऐप की मदद से छात्र अपने एग्जाम सेंटर पर बड़े ही आसानी से पहुंच सकते हैं। सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं 20 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 30 मार्च 2020 तक चलेंगी।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed