देशभर में कोरोना से 3,867 मौतें, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 73,560 हुआ

by Ankush Choubey 3 years ago Views 1774

Corona has caused 3,867 deaths and 73,560 active p
24 मई सुबह 8 बजे तक के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 1,31,868 हो गई है और कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा अब 73,560 है। जबकि अब तक 3,867 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं वहीं 54,440 लोग ठीक भी हो गए हैं.

  • देश में सबसे ज़्यादा 1,577 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, जहां 47,190 मामले आए हैं जबकि 13,404 लोग ठीक भी हुए हैं।
  • गुजरात में अब तक 829 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 6,169 डिस्चार्ज हुए हैं और यहां कुल मरीज़ों की संख्या 13,664 है।
  • मध्य प्रदेश में 281 मौतें हुई जबकि मरीज़ों की कुल संख्या यहां 6,371 है और 3,267 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं।
  • पश्चिम बंगाल में अब तक 269 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 1,281 डिस्चार्ज हुए हैं और यहां कुल मरीज़ों की संख्या 3,459 है।
  • दिल्ली में 231 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 12,910 मामले दर्ज हुए हैं और 6,267 मरीज़ ठीक हुए हैं।
  • राजस्थान  में अब तक 160 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 3,786 ठीक भी हुए हैं, यहां कुल 6,742 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
  • उत्तर प्रदेश में 155 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 6,017मामले दर्ज हुए हैं और 3,406 मरीज़ ठीक हुए हैं।
  • तमिलनाडु में अब तक 103 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 7,491 ठीक भी हुए हैं, यहां कुल 15,512 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
  • आंध्र प्रदेश में 56 लोगों मौत हुई है, यहां कुल 2,757 मामले सामने आए हैं जबकि 1,809 लोग ठीक भी हुए हैं।
  • तेलंगाना  में अब तक 49 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 1,065 ठीक भी हुए हैं, यहां कुल 1,813 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
  • कर्नाटक में 42 लोगों की मौत हुई है, यहां कुल 1,959 मामले दर्ज हुए हैं और 608 लोग ठीक हुए हैं।
  • पंजाब  में 39 मौतें हुई हैं, जबकि 1,870 लोग ठीक हुए हैं, वहीं यहां मरीज़ों की कुल 2,045 संख्या है।
  • जम्मू-कश्मीर में अब तक 21 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 774 ठीक भी हुए हैं, यहां कुल 1,569 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
  • हरियाणा में 16 मौतें हुई हैं, जबकि 750 लोग ठीक हुए हैं, वहीं यहां मरीज़ों की कुल संख्या 1,131 है।
  • बिहार में अब तक 11 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 653 ठीक भी हुए हैं, यहां कुल 2,380 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
  • ओडिशा में अब तक 7 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 497 ठीक भी हुए हैं, यहां कुल 1,269 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

केरल, झारखंड और असम में चार-चार मौतें हुई है, केरल में 795, झारखंड में 350 और असम में 329 मरीज़ कोरोना से संक्रमित हैं वहीं केरल में अब तक 515, झारखंड में 141 जबकि असम में 55 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं।

केन्द्र-शासित प्रदेश चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में तीन-तीन मौतें हो चुकी हैं। चंडीगढ़ में 225 और हिमाचल प्रदेश में 185 मरीज़ कोरोना से संक्रमित है, जबकि चंडीगढ़ में 179 जबकि हिमाचल प्रदेश में 61 डिस्चार्ज भी हुए हैं।

इसके आलावा उत्तराखंड में दो और मेघालय में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हुई है। कोरोना वायरस देशभर में अभी तक 33 राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है और संक्रमित मरीज़ों के आंकड़े में तेज़ी से बढ़ोत्तरी दर्ज हो रही है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed