देश में कोरोना के 5,095 मरीज़, देखें आपके राज्य में कितने मामले हैं

by Ankush Choubey 4 years ago Views 2455

Corona patients in the country numbered 5,095, see
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक़ देश में कुल एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 5,095 हो गई है। वहीं अब तक 472 लोग ठीक भी हुए हैं। देश में अब मरने वालों का आंकड़ा 166 पहुंच गया है।

देखें राज्यवार आंकड़े- 

  • देश में सबसे ज्यादा 72 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, जहाँ 1135 मामले आए हैं जबकि 117 लोग ठीक भी हुए हैं।
  • गुजरात में 16 लोगों की मौत हुई है, यहाँ कुल 179 मामले दर्ज हुए हैं और 25 डिस्चार्ज हुए हैं।
  • मध्यप्रदेश में 13 मौतें हुई जबकि मरीज़ों की कुल संख्या यहाँ 229 है।
  • दिल्ली में अब तक 9 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं, यहाँ कुल मरीज़ो की संख्या 669 है और 21 मरीज़ ठीक हुए हैं।
  • तमिलनाडु में 738 मामले सामने आए हैं जबकि 8 की मौत हुई है और 21 मरीज़ डिस्चार्ज भी हुए हैं।
  • पंजाब में अब तक 8 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 4 ठीक भी हुए हैं, यहाँ कुल 101 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
  • तेलंगाना में 7 लोगों की मौत हुई है, यहाँ कुल 427 मामले दर्ज हुए हैं और 35 लोग ठीक भी हुए हैं।
  • कर्नाटक में 5  लोगों की मौत हुई है यहाँ कुल 181 मामले दर्ज हुए हैं और 28  लोग ठीक भी हुए हैं।
  • पश्चिम बंगाल 103 मामले सामने आए हैं जबकि 5 की मौत हुई है और 16 मरीज़ डिस्चार्ज भी हुए हैं।

उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में चार-चार मौतें हुई हैं, उत्तर प्रदेश में कुल 361, आंध्र प्रदेश में 348 और जम्मू-कश्मीर में 158 मामले सामने आए हैं। राजस्थान और हरियाणा में तीन-तीन मौतें हुई हैं, राजस्थान में कुल 381 और हरियाणा में 147 मामले सामने आए हैं।

इसके अलावा केरल में एक, जबकि ओडिशा, बिहार, और हिमाचल प्रदेश में एक-एक मौत हुई है। कोरोना वायरस देशभर में अभी तक 31 राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है और संक्रमित मरीज़ों के आंकड़े में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed