दिल्ली: अब कोरोना मरीज़ों को कोविड केयर सेंटर जाना अनिवार्य नहीं

by GoNews Desk 3 years ago Views 4057

Delhi: Now it is not compulsory for Corona patient
देश की राजधानी दिल्ली में सरकार और एलजी के बीच तू-तू, मैं-मैं की लड़ाई ख़त्म हो गई है। एलजी अनिल बैजल अपने फैसले से पीछे हट गए हैं। अब कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों को कोविड केयर सेंटर जाना अनिवार्य नहीं होगा। ये फैसला स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में ली गई है।  

इस फैसले के बाद दिल्ली में किसी भी कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ को कोविड केयर सेंटर जाकर अपनी जांच नहीं करानी होगी। बल्कि दिल्ली सरकार के पुराने नियम के तहत ही सरकार और प्रशासन के लोग घर आकर जांच करेंगे। इसमें क्लीनिकल एसेसमेंट और फिजिकल एसेसमेंट किए जाएंगे और देखा जाएगा कि मरीज़ होम आइसोलेशन में रहने लायक है या नहीं।


इससे पहले एलजी अनिल बैजल ने होम आइसोलेशन के नियम में बदलाव करते हुए सभी कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों के लिए पांच दिन इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन अनिवार्य कर दिया था। एलजी के इस फैसले को मनमाना करार देते हुए दिल्ली सरकार ने एसडीएमए यानि स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी से मदद की गुहार लगाई थी।

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed