डीओसी वेबिनार: कोरोना महामारी का जियोपॉलिटिक्स पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

by GoNews Desk 4 years ago Views 3655

DOC webinar: How will the Corona epidemic affect g
कोरोना वायरस महामारी से जियोपॉलिटिक्स, वैश्विक अर्थव्यवस्था और मानव जीवन के लिए संकट पैदा हुआ है। इसे लेकर बर्लिन स्थित रिसर्च इंस्टिट्यूट डीओसी यानि डायलोग ऑफ सिविलाजेशन की वेब सीरीज 'ग्लोबल पंडामिक: द वे फॉरवर्ड' के दूसरे एपिसोड है। इस वेब सीरीज का मक़सद कोरोना वायरस संकट के दौरान वैश्विक संवाद और सहयोग को बढ़ावा देना है।

आज के एपिसोड में जियोपॉलिटिक्स, क्राइसिस मैनेजमेंट और वर्ल्ड ऑर्डर रिफॉर्म पर चर्चा होगी। इनमें चीन और वैश्वीकरण के केंद्र के अध्यक्ष और सह-संस्थापक डॉ वांग हुइयो (Wang Huiyao), 'फ्रेंड्स ऑफ यूरोप' में यूरोप और जियोपॉलिटिक्स की निदेशक शादा इस्लाम और भारत के पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु हिस्सा ले रहे हैं।


आज के चर्चा के विषय:-

  •  दूसरे देशों से सहयोग या क्लोज़ बॉर्डर राष्ट्रवाद की संभावनाएँ
  • अंतर्राष्ट्रीय संबंध "रिसेट"- संकट के बाद रेन्युअल की उम्मीद
  • वैश्विक गठबंधनों या संगठनों का आकलन

Latest Videos

Latest Videos

Facebook Feed